बैसा में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण को लेकर सांसद डॉ. जावेद आजाद ने की बैठक, दिए जरूरी दिशा-निर्देश

बैसा /सिटी हलचल न्यूज 

पूर्णियां : आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ. जावेद आजाद ने बैसा प्रखंड में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर बीएलओ एवं पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने सभी बीएलओ को जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाए और अपात्र नामों को हटाया जाए।सांसद डॉ. जावेद आजाद ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सही मतदाता सूची अत्यंत आवश्यक है


उन्होंने बीएलओ को निर्देशित किया कि वे घर-घर जाकर सत्यापन करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। उन्होंने विशेष रूप से नए मतदाताओं और महिलाओं के नाम जोड़ने पर जोर दिया।बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) राजकुमार चौधरी, प्रमुख शमीम अख्तर उर्फ लाल बाबू सहित कई पंचायत प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे

बीडीओ ने भी सभी बीएलओ को समयबद्ध तरीके से पुनरीक्षण कार्य पूरा करने के लिए प्रेरित किया।बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्रों की समस्याएं भी रखीं, जिस पर सांसद ने संबंधित पदाधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। कार्यक्रम का उद्देश्य था कि हर पात्र मतदाता को सूची में शामिल कर निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव की नींव मजबूत की जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post