टेढ़ागाछ/ सिटी हलचल न्यूज
किशनगंज : भारत-नेपाल सीमा पर स्थित फतेहपुर सीमा चौकी पर शुक्रवार को भारत और नेपाल के बीच सीमाई सुरक्षा, पारस्परिक सहयोग एवं आपसी समन्वयक को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एक उच्चस्तरीय समन्वयक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता सशस्त्र सीमा बल (SSB) के क्षेत्रीय मुख्यालय रानीडांगा के उप महानिरीक्षक श्री मंजीत सिंह पड्डा ने की
बैठक में भारत की ओर से 12वीं वाहिनी के कमांडेंट बरजीत सिंह, 19वीं वाहिनी के कमांडेंट स्वर्णजीत शर्मा, 8वीं वाहिनी के कमांडेंट मितुल कुमार, 41वीं वाहिनी के कमांडेंट योगेश कुमार, उप कमांडेंट स्वप्न राजक एवं सहायक कमांडेंट आयुष दाधीच उपस्थित रहे। वहीं नेपाल की ओर से एस.पी. प्तुल बहादुर भण्डारी, एस.पी. राजेश घिमिरे, डी.एस.पी. सुमन थापा, दिनेश आचार्य, दयाराम पौडेल एवं बिस्वोराज योंजन शामिल हुए
बैठक में सीमा क्षेत्र में शांति एवं स्थायित्व बनाए रखने के लिए संयुक्त गश्ती, सूचना साझाकरण, तस्करी की रोकथाम, और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों पर सख्त निगरानी जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने भविष्य में भी ऐसे संवाद को नियमित रूप से जारी रखने पर सहमति जताई।बैठक सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई, और इसे भारत-नेपाल के मैत्रीपूर्ण संबंधों को और सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। अधिकारियों ने यह स्पष्ट किया कि सीमा क्षेत्र में राष्ट्रद्रोही तत्वों पर पैनी नजर रखी जाएगी और परिंदा भी पर न मार सके, ऐसी सतर्कता सुनिश्चित की जाएगी।