शिक्षा विभाग की लापरवाही से उर्दू छात्र-छात्राएं शिक्षा से वंचित, चिल्हनियां पंचायत में उजागर हुआ गंभीर मामला

किशनगंज /सिटी हलचल न्यूज संवाददाता 

किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत चिल्हनियां पंचायत स्थित मध्य विद्यालय कुवाड़ी में शिक्षा विभाग की घोर अनियमितता उजागर हुई है। विभाग द्वारा उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति में भारी लापरवाही बरती गई है, जिसके कारण कई ऐसे विद्यालय हैं जहाँ उर्दू भाषा पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को शिक्षा से वंचित रहना पड़ रहा है। गौरतलब है कि मध्य विद्यालय कुवाड़ी में वर्तमान में दो उर्दू शिक्षक—मो. फिरोज आलम एवं शाइस्ता बेगम कार्यरत हैं, जबकि विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक भगवान प्रसाद चौधरी के अनुसार विद्यालय में एक भी उर्दू छात्र या छात्रा नामांकित नहीं है


विद्यालय में कुल नामांकन 393 छात्र-छात्राओं का है, जिनके लिए 10 शिक्षक एवं 1 शिक्षिका कार्यरत हैं। इसके विपरीत, प्रखंड के अन्य अनेक विद्यालयों में जहाँ उर्दू छात्र-छात्राओं की संख्या पर्याप्त है, वहां उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति अब तक नहीं की गई है। इस असंतुलित व्यवस्था के कारण उर्दू माध्यम से पढ़ाई करने वाले बच्चों की शैक्षणिक भविष्य संकट में पड़ गया है

स्थानीय पंचायत समिति सदस्य प्रवेज आलम ने इस लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए कहा, "शिक्षा विभाग की अनदेखी के कारण उर्दू पढ़ने वाले बच्चों को तालीम नहीं मिल पा रही है। यह शिक्षा के अधिकार का सीधा उल्लंघन है।" उन्होंने इस संबंध में जिला पदाधिकारी से जांच कराकर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post