Top News

पुलिस ने कार से 77.875 लीटर शराब किया जब्त,चालक फरार

किशनगंज /सिटी हलचल न्यूज संवाददाता

किशनगंज जिले में शराब तस्करों के खिलाफ लगातार पुलिस के द्वारा कारवाई की जा रही है।उसी क्रम में कोचाधामन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब लोड एक कार को जब्त करने में सफलता हासिल किया है।पुलिस द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि बहादुरगंज से अररिया के तरफ शराब ले जाने की सूचना मिली थी जिसके बाद थानाध्यक्ष द्वारा एक टीम का गठन किया गया, गठित टीम के साथ थानाध्यक्ष के द्वारा महादेवदिघी चौक पर सुक्षमता से सभी प्रकार के वाहनों का जॉच किया जा रहा था


इसी दौरान एक मठमैला रंग का कार पुलिस को देखते ही उक्तकार के चालक असंतुलित हालत में अररिया जाने वाली एन०एचo 327ई पर तेजी से भागने लगा,जिसे उक्त टीम द्वारा लगातार पीछा कर शीतलनगर चौक पर NISSAN कार जिसका रजि० नं०-DL-11CA-1765 के अज्ञात चालक द्वारा वाहन को शीतलनगर चौक पर अवस्थित बिजली के

ट्रांसफारमर को क्षतिग्रस्त कर पुलिस के डर से वाहन को छोड़ कर भाग गया, उक्त कार से कुल 77.875 लीटर शराब जब्त किया गया।पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है ।इस टीम में थाना अध्यक्ष रंजय कुमार सिंह, रवि रंजन सहित अन्य पुलिस बल के जवान शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post