पंचायत सरकार भवन निर्माण में ग्रामीणों ने अनियमितता का लगाया आरोप , कारवाई की मांग

किशनगंज/सिटी हलचल न्यूज 

टेढ़ागाछ: किशनगंज जिला अंतर्गत टेढ़ागाछ प्रखंड के हाटगाँव पंचायत में लगभग 3 करोड़ 7 लाख 73 हजार 619 रुपए की लागत से बन रहा पंचायत सरकार भवन अब सवालों के घेरे में है। आरोप है कि भवन निर्माण में घटिया और निम्न गुणवत्ता की सामग्री, खासकर स्थानीय नदी का अधकचरा बालू, बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जा रहा है।स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह सब संबंधित विभाग और संवेदक की मिलीभगत से हो रहा है। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य को भ्रष्टाचार का प्रतीक बताते हुए कहा कि सरकार की इतनी बड़ी योजना को यहां सिर्फ कागज़ों पर ही गंभीरता से लिया जा रहा है, जबकि ज़मीनी हकीकत कुछ और है। इस संबंध में स्थानीय समाज सेवी शाह आलम ने नाराजगी जताते हुए कहा, “यह भवन लोगों की सुविधा के लिए बन रहा है या किसी की जेब भरने के लिए? जो बालू इस्तेमाल हो रहा है


वह एक हल्की बारिश में ही बह जाएगा। उन्होंने बताया कि विभाग के भी द्वारा सरकारी योजनाओं की जांच नहीं की जाती है। इसे साफ जाहिर होता है कि संवेदक और विभागीय अधिकारी की मिली भगत से गलत कार्य को अंजाम दिया जाता है। बिहार सरकार द्वारा पूरे राज्य में पंचायत सरकार भवन निर्माण की महत्वाकांक्षी योजना चलाई जा रही है, जिससे गांव स्तर पर प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और गति लाई जा सके। लेकिन हाटगाँव पंचायत में इस योजना को मुनाफाखोरी और लापरवाही की भेंट चढ़ाया जा रहा है। स्थानीय लोगों में अबू तौकीर, दीपक कुमार साह, अर्जुन कुमार साह ने जिला पदाधिकारी से मांग की है कि संवेदक एवं संबंधित विभाग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि इस तरह की लापरवाही पर लगाम लगाया जा सके और आम जनता के पैसों की लूट बंद हो। अगर इस पर तत्काल संज्ञान नहीं लिया गया, तो यह भवन भविष्य में खतरनाक ढांचे के रूप में सामने आ सकता है, जिससे जन-धन की हानि की पूरी आशंका बनी रहेगी

हॉटगांव पंचायत के मुखिया तसनीम अतहर से इस संबंध में जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि विगत तीन दिनों पूर्व पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य स्थल का निरीक्षण किया गया था, लेकिन उस समय सही कार्य हो रहा था, जब उनसे गलत कार्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सोमवार को मेरे द्वारा निरीक्षण किया जाएगा यदि गलत पाया गया तो संबंधित विभाग एवं संवेदक को अवगत कराया जाएगा, कार्यस्थल से निर्माण कार्य में यदि गलत पाया गया तो मेरे द्वारा रोक लगा दी जाएगी।संबंधित विभाग के एसडीओ जहांगीर आलम से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा कि यदि संवेदक द्वारा पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य में लोकल बालू इस्तेमाल कर रहा है तो संवेदक के ऊपर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post