एसडीआरएफ टीम ने बाढ़ सुरक्षा को लेकर चलाया जागरूकता अभियान,ग्रामीणों को किया जागरूक

टेढ़ागाछ सिटी हलचल न्यूज /संवाददाता

किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के चिल्हनियाँ पंचायत अंतर्गत शिव मंदिर चौक, सुहिया स्थित सामुदायिक भवन में शनिवार को राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामीणों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में एसडीआरएफ टीम की ओर से सुमन कुमार ने ग्रामीणों को बाढ़ तथा अन्य आपदाओं से बचाव के विभिन्न उपायों की जानकारी विस्तारपूर्वक दी। उन्होंने बताया कि बाढ़ के समय घबराने के बजाय सतर्क रहने की जरूरत है 


साथ ही जरूरी सामानों की पहले से तैयारी, सुरक्षित स्थानों की पहचान और सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करने जैसे कई महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए। ग्रामीणों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया और बाढ़ के समय बरती जाने वाली सावधानियों को लेकर अपनी जिज्ञासाएं भी व्यक्त कीं। टीम द्वारा उन्हें प्राथमिक उपचार, बचाव उपकरणों के उपयोग, तथा सुरक्षित निकासी के तरीकों की भी जानकारी दी गई।मालूम हो कि एसडीआरएफ की यह पहल क्षेत्र के लोगों को आपदा के समय आत्मनिर्भर बनने में सहायक सिद्ध होगी


मौके पर एसडीआरएफ टीम के राजबल्लभ सिंह, प्रभु कुमार सुमन कुमार एवं दीपक कुमार जनप्रतिनिधि में सरपंच कैलाश बोशाक, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि शंभू कुमार सहनी, प्रदीप मांझी राहुल कुमार सिंह सचिन कुमार पासवान, गोविंद कुमार शाह, करण सिंह, राजेंद्र प्रसाद सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post