पूर्णिया प्रमंडलीय आयुक्त ने सुरक्षा को लेकर अधिकारियों संग की बैठक

किशनगंज/सिटी हलचल न्यूज संवाददाता

किशनगंज : पूर्णिया प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार सोमवार को किशनगंज पहुंचे जहा उन्होंने समाहरणालय में जिले के अधिकारियों संग समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है ।बैठक में जिला पदाधिकारी विशाल राज ,पुलिस अधीक्षक सागर कुमार उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता,जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कुंदन कुमार नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान के साथ साथ अन्य अधिकारी मौजूद थे।प्रमंडलीय आयुक्त श्री कुमार ने बताया कि भारत पाकिस्तान के बीच जारी गतिरोध को देखते हुए आज समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया है


उन्होंने कहा कि किशनगंज सीमावर्ती जिला है और वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए सीमा क्षेत्र में चौकसी बढ़ाने,घुसपैठ पर निगरानी रखने सहित अन्य विशेष निर्देश दिए गए हैं।उन्होंने कहा कि जो भी बॉर्डर प्वाइंट है वहां 24 घंटे जांच अभियान चलाया जाएगा। वही उन्होंने कहा कि ब्लैक आउट के दौरान सायरन की कमी का मामला सामने आया था जिसकी खरीददारी को लेकर चर्चा की गई है

वही बैठक में मौजूद नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने बताया कि सिविल डिफेंस को लेकर जो भी कदम उठाने चाहिए उसे लेकर हम सभी को तैयार रहने की जरूरत है क्योंकि यह जिला सामरिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है।बैठक में सीमा सुरक्षा बल, एसएसबी एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post