Top News

अज्ञात वाहन की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत

मुरलीगंज थाना क्षेत्र के कोल्हायपट्टी के समीप हुई घटना

मुरलीगंज मधेपुरा मिथिलेश कुमार 

मुरलीगंज-बिहारीगंज एसएच 91 मुख्य मार्ग में कोल्हायपट्टी के समीप अनियंत्रित वाहन के टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां मौजूद डॉ जितेंद्र कुमार ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के रहटा वार्ड 25 निवासी मो. कलीमउद्दीन (65) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मुरलीगंज अस्पताल पहुंचे मृतक के पुत्र मो. शहनवाज आलम ने बताया कि मेरे पिता मेरे छोटे भाई मो. हुस्नवाज के साथ वीरनगर विषहरिया से अपने पोता से मिलकर मोटरसाइकिल से वापस अपने घर जा रहे था


इसी दौरान कोल्हायपट्टी के समीप बिहारीगंज के ओर से आ रहे एक मालवाहक अज्ञात वाहन के जोरदार ठोकर से सड़क पर गिर गए। जिसमें मेरे पिता मो. कलीमउद्दीन और मेरा भाई मो. हुस्नवाज गंभीर रूप से जख्मी हो गया। अस्पताल आने तक रस्ते में हीं मेरे पिता की मृत्यु हो गई। जबकि भाई को भी चोटें आई है। स्थानीय लोगों द्वारा वाहन रोकने की कोशिश की गई लेकिन वह भाग गया। वहीं बताया गया कि मृतक कलीमउद्दीन उदाकिशुनगंज कचहरी में मोहरील का काम करता है

अस्पताल में मौजूद चिकित्सक डॉ जितेंद्र कुमार ने बताया कि कलीमउद्दीन की मौत गई थी। उनके परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। जबकि घायल पुत्र का हल्की चोटें आई थीं। जिसका प्राथमिक उपचार कर दिया गया है। वहीं प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज पासवान ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। जांच की जा रही है। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया है। उसके पुत्र ने पोस्टमार्टम नहीं कराने हेतु लिखित में आवेदन दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post