पूर्णियां में रहना है तो रहे सावधान, वर्ना आँख बंद डब्बा गायब

 

पूर्णियां/सिटिहलचल न्यूज

अब आप शहारवासी सावधान हो जाएं क्योंकि आपके शहर के गली मोहल्ले में दिन के उजाले में चोर मुंह छुपा कर आते हैं और धरले से गली में  घर के आगे लगाए गए साइकिल एवं अन्य सामानों की चोरी कर फरार हो जा रहे। बीते संध्या मैथिल टोला कोरट बाड़ी स्थित एक घर में मकान का कार्य चल रहा था और मजदूर गली में अपनी साइकिल लगाकर काम कर रहे थे इसी दौरान संध्या 4:03 के आसपास एक साइकिल चोर गली में कैमरे को देख अपनी मुंह छुपाता हुआ घुसा और साइकिल लेकर फरार हो गया


बेफिक्र होकर चोर साइकिल लेकर निकला लेकिन मुख्य सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे में उसकी शक्ल साफ तौर पर दिख रहा है।ऐसे चोर और सामाजिक तत्वों से मोहल्ले एवं समाज के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। बता दें कि कोरट बाड़ी मैथिल टोला स्थित प्रवीण भदौरिया के घर में मकान का काम चल रहा था,इसी दौरान झुंनी कॉलोनी निवासी राजमिस्त्री विजय यादव की साइकिल घर के सामने गली में खड़ी थी जहां सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ था

जिसकी भनक साइकिल चोर युवक को थी इसीलिए वह गली में अपनी मुंह छुपाता हुआ घुसा और 2 मिनट के अंदर साइकिल लेकर फरार हो गया वहीं गली से बाहर निकलते मुख्य सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ-साफ उसकी तस्वीर साइकिल ले जाते हुए दिखाई दे रही है। बता दें कि इसके पूर्व भी साइकिल चोरी की घटना मोहल्ले में कई बार हो चुकी हैl जिसकी सूचना मौखिक तौर पर मधुबनी टीओपी थाना को दी गई है फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post