शिलान्यास के तीन साल बाद भी मुख्यमंत्री सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं, ग्रामीणों में पनप रहा आक्रोश

अमौर /सिटी हलचल न्यूज 

पूर्णियां : अमौर प्रखंड के विष्णुपूर पंचायत अन्तर्गत फुटानी चौक से यादव टोला छतरभोग गांव तक बनने वाली सड़क का शिलान्यास होने के तीन साल से अधिक की अवधि गुजरने के बाद भी निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है। स्थानीय ग्रामीण  सरपंच प्रतिनिधि कमलेश यादव, पूर्व मुखिया प्रतिविधि तमन्ना प्रवेज, पूर्व वार्ड सदस्य अरविन्द कुमार यादव, प्रदीप कुमार यादव, गजेन्द्र यादव, कैलाश यादव, अरूण यादव सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक अख्तरूल इमान द्वारा  05 मार्च 2022 को एक ही दिन प्रखंड के विष्णुपूर, भवानीपूर एवं तियरपाडा पंचायत में मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना अन्तर्गत तीन सड़कों का शिलान्यास किया गया था 


इसमें विष्णुपूर पंचायत में संवेदक वसीन कंट्रक्सन का फुटानी चौक से यादव टोला छतरभोग गांव तक, तियरपाडा पंचायत में प्रभाकर कन्सट्रक्सन का असियानी चौक से मुसलमान टोला तक एवं भवानीपूर पंचायत में संवेदक नियाज अहमद का हरिजन टोला से तीयरटोला तक सड़क निर्माण योजना का शिलान्यास किया गया था । शिलान्यास के बाद अशियानी चौक से मुसलमान टोला तक एवं हरिजन टोला से तीयर टोला तक सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जबकि फुटानी चौक से यादवटोला छतरभोग गांव तक सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ ही नहीं हुआ है और योजना अधर में लटक कर रह गया है । स्थानीय ग्रामीणों ने इस दिशा में साकारात्मक पहल करने विशेष अनुरोध ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं जिला प्रशासन पूर्णिया से की है 

इस सम्बंध में आरडब्लूडी विभाग के सहायक अभियंता सूमित कुमार शुकला ने बताया कि विष्णुपूर पंचायत में फुटानी चौक से यादव टोला छतरभोग गांव तक बनने वाली सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है । इस योजना का संवेदक कार्य छोड़कर भाग गया है जिसे ब्लेकलिस्टेट करते हुए विभागीय कार्यवाई की गई है । उक्त योजना का नये सिरे से डीपीआर तैयार किया गया है जिस पर विभागीय स्वीकृति मिल गई है और यह योजना संवीदा की प्रक्रिया में है । संविदा की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही लम्बित फुटानी चौक से यादव टोला छतरभोग गांव तक का सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगा ।विष्णुपूर पंचायत के छतरभोग गांव में लगे शिलान्यास पट ।

Post a Comment

Previous Post Next Post