हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की समीक्षा बैठक आयोजित।संगठन की मजबूती एवं आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर हुई चर्चा

किशनगंज /सिटी हलचल न्यूज संवाददाता 

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के द्वारा रविवार को कजलामनी स्थित कार्यालय में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में प्रेसवार्ता के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि अलग अलग जिलों का दौरा कर रहे है और संगठन विस्तार को लेकर चर्चा की जा रही है । उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिला में समीक्षा का कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती पार्टी की रीढ़ होती है


उन्होंने कहा कि हम एनडीए में है।सभी एकजुट होकर एनडीए को मजबूती प्रदान करने का कार्य कर रहे है।राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी राजेश रंजन ने कहा कि हम सदस्यता को लेकर जिलों का दौरा कर रहे है।ताकि तेजी से संगठन का विस्तार कर सके।हमारी पार्टी सुविधाविहीन लोगों के लिए कार्य करती है।उनकी समस्याओं को दूर करना पार्टी का उद्देश्य है

जिलाध्यक्ष डॉक्टर शाहजहां ने कहा सदस्यता अभियान को लेकर बैठक की गई है।बूथ लेवल तक सदस्यता अभियान चलाना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।कार्यक्रम में पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉक्टर शाहजहां,पंकज जैन,अशोक पासवान,गोपी ऋषि मोहम्मद वकील ,जुल्फेकार हुसैन उर्फ फकरु आदि मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post