दिघलबैंक में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस का शिकंजा, दर्जनों घरों में छापेमारी

दिघलबैंक/सिटी हलचल न्यूज 

किशनगंज:- अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दिघलबैंक पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दर्जनों घरों में छापेमारी की। किशनगंज पुलिस कप्तान सागर कुमार के निर्देश पर यह विशेष अभियान चलाया गया


पुलिस दल ने दिघलबैंक प्रखंड के सतकौआ पंचायत के हलदाबन, कुतवाभिट्ठा, नयाटोला और लोहाकाची गांवों में छापेमारी की। इस अभियान में एएसआई जयराम बिंद, पीएसआई विक्रम कुमार सहित कई अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस टीम ने गांव के विभिन्न घरों की सघन तलाशी ली


हालांकि समाचार लिखे जाने तक किसी बड़ी बरामदगी या गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हो पाई थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार अवैध कारोबारियों की पहचान कर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई का स्वागत किया और नशा कारोबार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।दिघलबैंक पुलिस ने कहा कि क्षेत्र में नशे के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस' नीति के तहत लगातार अभियान जारी रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post