धमदाहा सिटीहलचल न्यूज
बढ़ती धूप एवं उमस भरी गर्मी के बीच नगर पंचायत कार्यालय के द्वारा नगर मुख्यालय क्षेत्र में कुल 14 जगहों पर प्याऊ की व्यवस्था की गई है। इस संबंध में पूछने पर मुख्य पार्षद रानी देवी ने बताया कि इस गर्मी में आमजनों के हितों का ख्याल रखते हुए चिन्हित किए गए जगहों पर प्याऊ की व्यवस्था करवाई गई है। इससे दूर-दराज से आए लोगों को सुविधा होगी
वहीं, कार्यपालक पदाधिकारी दिव्या मिश्रा ने बताया कि शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुबह 8 बजे से लेकर 10 बजे तक एवं दोपहर 12बजे से लेकर 2 बजे के बीच दो पालियों में किया जाना है। चिन्हित किए गए जगहों में नेहरू चौक स्थित बजरंगबली मंदिर, धमदाहा थाना के समीप बजरंगबली मंदिर के पास, मुख्य बाजार स्थित महावीर मंदिर
रजिस्ट्री ऑफिस के समीप, सेंट्रल बैंक के पास, ब्लॉक कैंपस, अनुमंडल कैंपस, केरोसिन तेल डिपो के समीप, बनमनखी रोड में सवारी स्टैंड के समीप, धमदाहा उत्तर में सरस्वती मंदिर के समीप, धमदाहा पेट्रोल पंप के समीप, गवर्मेंट हॉस्पिटल के समीप आदि जगह शामिल है।