घर के अंदर फंदे से लटकी महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस

मुरलीगंज के मीरगंज वार्ड 11 की घटना। 

मुरलीगंज/सिटी हलचल न्यूज़ 

मधेपुरा : प्रखंड क्षेत्र के जोरगामा पंचायत के मीरगंज वार्ड 11 में शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे घर में फंदे से लटकी हुई एक महिला की मौत हुई है। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया। घटना का कारण दियादी जमीन विवाद बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस सभी बिन्दुओ पर छानबीन तेज कर दिया है


थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि महिला की शव की पोस्टमार्टम कराकर पीड़ित परिवार को सौंप दिया गया है। आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। छानबीन की जा रही है। मीरगंज निवासी शंभू शर्मा की पत्नी रंजू देवी (38) अपने घर के अंदर फंदे से लटक गई थी। जब तक परिजन घर के दरबाजा तोड़कर नीचे उतारे उनकी मौत हो गई थी। घटना के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। अभी तक मामले में आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने के बाद आवेदन के आलोक कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post