मुरलीगंज /सिटी हलचल न्यूज़
मधेपुरा : थाना क्षेत्र के दीनापट्टी सखुआ पंचायत के वार्ड आठ में गुरुवार की देर शाम अचानक आग लग जाने से दो घर जलकर राख हो गया। आगजनी के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। सूचना पर अंचल और जिला मुख्यालय से पहुंचे दमकल तथा ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई गई। लेकिन तब तक आवासीय घर में रखे सभी समान जलकर राख हो गया
पीड़ित शुकदेव पासवान के पुत्र नीतीश कुमार ने बताया कि जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक घर में रखा, अनाज, फर्नीचर, ट्रंक, बक्से में रखा बीस हजार नगद, समेत जरूरी कागजात जलकर राख हो गया। इस आगजनी में एक बकरी भी जल गई। इस बावत सीओ किसलय कुमार ने बताया कि घटना स्थल की जांच करा कर मुआवजे की कार्रवाई की जाएगी।