फुलौत में बन रहे 7KM लंबा पुल निर्माण का बिहार सरकार के मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण

मुरलीगंज /सिटी हलचल न्यूज़ 

मधेपुरा : बिहार सरकार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने शुक्रवार को दिन के 2:00 बजे मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड के फुलौत में निर्माणाधीन 7 किलोमीटर लंबा पुल निर्माण का निरीक्षण किया। उनके साथ पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव, पंचायती राज विभाग के सचिव, डीएम तरनजोत सिंह, एसपी संदीप सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद थे।मुख्य सचिव ने निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया और निर्माण एजेंसी के अधिकारियों से बातचीत की


उन्होंने बताया कि बिहपुर-वीरपुर एनएच-106 का कार्य लगभग पूरा हो चुका है, जबकि बिहपुर से उदाकिशुनगंज तक का हिस्सा निर्माणाधीन है। इसी हिस्से में सात किलोमीटर लंबा पुल बन रहा है, जिसका निरीक्षण करने वे पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि काम तेज गति से और गुणवत्तापूर्ण तरीके से हो रहा है। राज्य सरकार की ओर से भूमि अधिग्रहण, मिट्टी भराई और अन्य जरूरी संसाधनों को उपलब्ध करा दिया गया है

निर्माण एजेंसी को हर आवश्यक सहयोग दिया जा रहा है। एम ओ आर पीएच के आकलन के अनुसार, यह परियोजना मई 2026 तक पूरी हो जानी चाहिए, हालांकि एजेंसी ने कुछ अतिरिक्त समय की मांग की है, जिस पर विचार किया जा रहा है।आगे उन्होंने बताया कि इस पुल के बन जाने से मधेपुरा समेत पूरे कोसी क्षेत्र की कनेक्टिविटी भागलपुर, बेगूसराय और पटना से बेहतर हो जाएगी। इसके अलावा, मक्का उत्पादन और व्यापार को भी नई दिशा मिलेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post