एयरपोर्ट का संपर्क पथ, बाउंड्री वॉल एवं टर्मिनल बिल्डिंग का कार्य हो चुका है प्रारंभ

 


पूर्णियां/सिटिहलचल न्यूज

श्री कुंदन कुमार भा०प्र०से०,जिला पदाधिकारी पूर्णिया के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया, जिला भू अर्जन पदाधिकारी पूर्णिया के साथ पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण का स्थलीय निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान सर्व प्रथम जिला पदाधिकारी द्वारा सिविल एनक्लेव पहुंच पथ के कार्य  का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम  में कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग पूर्णिया को निदेश दिया गया कि संपर्क पथ का निर्माण कार्य त्वरित गति से कराना सुनिश्चित करे। जिला पदाधिकारी द्वारा संपर्क पथ की ऊंचाई के संबंध में कार्यपालक अभियंता को निदेश देते हुए हाइ फ्लड लेवल का ध्यान रख कर प्रस्तावित सिविल एनक्लेव के जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता को निदेश दिया गया कि मानसून तथा मानसून पूर्व बारिश के पहले सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। सिविल एनक्लेव के पहुंच पथ का निविदा कार्य पूर्ण कर कार्य संवेदक को आवंटित किया जा चुका है। संवेदक द्वारा पहुंच पथ निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पहुंच पथ के निर्माण होने से सिविल एनक्लेव के निर्माण हेतु मशीनों तथा सामग्रियों को लाने में आसानी होगी तथा सिविल एनक्लेव का निर्माण कार्य बिना किसी अवरोध के सुचारू गति से चलता रहेगा। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि यह अत्यंत महत्वपूर्ण निर्माण कार्य जिसे तीव्र गति से तथा सभी मानकों के शत प्रतिशत अनुपालन के साथ पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग पूर्णिया को सिविल एनक्लेव को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण में आवश्यक निर्देश देते हुए निर्माण कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया गया।इसके पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा सिविल एनक्लेव के चहारदीवारी के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया


निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि पूर्णिया एयरपोर्ट का चहारदीवारी का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा चहारदीवारी निर्माण कार्य का गहन निरीक्षण करते हुए कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग तथा मौके पर उपस्थित संवेदक से सभी तकनीकी पहलुओं के संबंध में पृच्छा किया गया।जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग पूर्णिया को चहारदीवारी के निर्माण की गति और तेज करने का निर्देश दिया गया जिससे ससमय इसे पूर्ण किया जा सके।निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहीत भूमि में चोरी छुपे मिट्टी कटाई किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित जिला खनिज विकस पदाधिकारी पूर्णिया निर्देश दिया गया कि स्थानीय थाना के साथ समन्वय स्थापित कर  चोरी से मिट्टी काटने वाले लोगों के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।निरीक्षण के क्रम में मौके पर उपस्थित एएआई के संवेदक को सिविल एनक्लेव एवं अंतरिम टर्मिनल भवन के निर्माण कार्य की प्रगति तथा सभी तकनीकी पहलुओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी विभागों को आपसी समन्वय से एयरपोर्ट से संबंधित निर्माण कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।जिला पदाधिकारी द्वारा सभी पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि सभी पदाधिकारी उनसे संबंधित कार्यों तथा कार्यों के निष्पादन में आ रही परेशानियों की पीपीटी बनाने का निर्देश दिया गया

जिससे सभी समस्याओं का त्वरित गति से निष्पादन करना सुनिश्चित किया जा सके। उनके द्वारा बताया गए की एयरपोर्ट के निर्माण हेतु हर दिन महत्वपूर्ण है। अगर किसी को किसी भी प्रकार की समस्या या संदेह हो या तकनीकी जानकारी नहीं मिल पा रही हो तो तत्काल वरीय पदाधिकारी से संपर्क करें या सीधे जिला पदाधिकारी को ही सूचित करे ताकि किसी भी बाधा को तत्काल दूर किया जा सके। साथ ही उनके द्वारा निर्देश दिया गया कि हरेक कार्य का स्पष्ट टाइमलाइन तैयार करें और उसका अक्षरशः पालन करे। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि बड़े कार्यों को छोटे छोटे स्टेप्स में तोड़कर चेकलिस्ट बनाएं और ससमय कराएं।निरीक्षण के क्रम जिला पदाधिकारी द्वारा जिला भू अर्जन पदाधिकारी पूर्णिया तथा अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया को आवश्यक निर्देश दिया गया।इसके पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा पूरी टीम के साथ पूर्णिया एयरपोर्ट को जाने वाली अन्य मार्गों के रूट का भौतिक निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों को सभी कार्यों का टाइम वाइज फ्लो चार्ट बनाकर कार्यों को पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया जिससे समय सीमा के अंदर सभी निर्माण कार्य पूर्ण किया जा सके ।सिविल एनक्लेव के निर्माण हेतु एएआई के द्वारा भी निविदा का प्रकिया पूर्ण कर ली गई थी। अब सिविल एनक्लेव के निर्माण का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है। जिया पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि निर्माण क्षेत्र का लगातार निगरानी करना सुनिश्चित करेंगे

जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पूर्णिया एयरपोर्ट का निर्माण आगामी 30 से 40 वर्षों के फुटफॉल को ध्यान में रख कर किया जा रहा है, इसलिए ये जरूरी है कि इसके लिए एयरपोर्ट से सड़कों का बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध कराया जाय।ज्ञात हो कि पूर्व में जिला पदाधिकारी द्वारा अपर समाहर्ता पूर्णिया जिला भू अर्जन पदाधिकारी पूर्णिया को पटना पूर्णिया ग्रीन एक्सप्रेसवे से पूर्णिया एयरपोर्ट से जोड़ने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पूर्णिया एयरपोर्ट को पटना पूर्णिया ग्रीन एक्सप्रेसवे से जोड़ने से सीमावर्ती जिलों के लोगों को एयरपोर्ट की सुविधा का लाभ मिलेगा।पूर्व में ही एएआई के वास्तुविद द्वारा पूर्णिया एयरपोर्ट का डिजाईन तैयार कर लिया गया है।एएआई के द्वारा तैयार डिजाइन में पूर्णिया एयरपोर्ट को अत्याधुनिक एयरपोर्ट बनाने की सभी आवश्यकताओं को समाहित किया गया है।एएआई के वास्तुविद द्वारा अगले 30 से 40 वर्षों के फुट फॉल को ध्यान में रख कर डिजाइन तैयार किया गया है।पूर्णिया एयरपोर्ट पर पांच एयरोब्रिज के निर्माण को भी डिजाईन में समाहित किया गया है। पूर्णिया एयरपोर्ट को स्टेट ऑफ द आर्ट एयरपोर्ट बनाया जाना है। पूर्णिया एयरपोर्ट में एप्रोन, टर्मिनल बिल्डिंग, कार्गो कॉम्प्लेक्स, एसी चिल्लर प्लांट, एसटीपी, वॉटर एंड फायर टैंक, इलेक्ट्रिक सब स्टेशन, एविएशन फ्यूल फॉर्म, एडमिन ऑफिस, कमर्शियल प्लाजा, सर्फेस पार्किंग, एयरोब्रिज आदि की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। अगस्त माह में ही एएआई के द्वारा स्थलीय सर्वे का कार्य प्रारंभ किया गया  एवं सर्वे के दौरान प्रस्तावित हवाई अड्डे पर  डीजीपीस मशीन के द्वारा लगभग 3000 डेटा पॉइंट्स लिया गया। सर्वे में एएआई के टीम के द्वारा टोपोग्राफी के साथ कंटूर मैपिंग का कार्य किया गया जिससे पूरे भूमि का अक्षांश, देशांतर तथा भूमि का एलिवेशन आदि का सर्वे भी किया जा चुका है।सर्वे रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के टीम के द्वारा पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहित भूमि का सॉयल टेस्टिंग का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है।जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि पूर्णिया एयरपोर्ट तथा अन्य आधारभूत संरचनाओं का निर्माण पूर्णिया के विकास के लिए बहुत ही जरूरी है इसलिए इसे जल्द से जल्द पूर्ण करने में सभी को अपना शत प्रतिशत योगदान देना सुनिश्चित करना होगा। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पूर्णिया एयरपोर्ट से  पटना पूर्णिया ग्रीन एक्सप्रेसवे को जोड़ने तथा जिले में प्रस्तावित अन्य नए बाईपास के बन जाने से पूर्णिया के साथ साथ अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा कटिहार यह तक की नेपाल के यात्रियों को भी पूर्णिया एयरपोर्ट से सुखद जाम रहित यात्रा का लाभ मिलेगा

जिला पदाधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित संवेदकों,संबंधित पदाधिकारियों को आ रही समस्याओं के बारे में पूछते हुए उसके निराकरण हेतु मौके से ही एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के संबंधित पदाधिकारियों से वार्ता कर इसके निराकरण हेतु निर्देश दिया गया ।जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि हमे निर्माण कार्य में तात्कालिक लक्ष्य के साथ साथ दीर्घकालिक लक्ष्य को भी ध्यान में रख कर निर्माण कार्य करना होगा।निरीक्षण के क्रम में मौके पर  अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया, जिला भू अर्जन पदाधिकारी पूर्णिया, वरीय उप समाहर्ता पूर्णिया सह जिला खनिज विकास पदाधिकारी पूर्णिया, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग पूर्णिया, कार्यपालक अभियंता , पथ निर्माण विभाग पूर्णिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी के नगर, अंचल अधिकारी के नगर तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post