बायसी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी विनोद कुमार यादव रमजान माह के पाक महीने के मौके पर डगरूआ के हाजी जफर मार्केट में दावते इफ्तार का आयोजन किया इस आयोजन में गंगा जमुना तहजीब का अद्भुत संगम को देखने को मिला, जहां मुस्लिम समुदाय के रोजेदारों के साथ-साथ हिंदू मुस्लिम इफ्तार पार्टी में शामिल हुए। बीजेपी के पूर्व प्रत्याशी विनोद कुमार यादव ने इस पवन अफसर पर सभी रोजेदारो की गरिमामयी उपस्थित को स्नेह और एकता का संगम बताया। उन्होंने कहा हमारे देश के गुलिस्तान में नफरत की कोई जगह नहीं हैं। इस देश की जड़ें आज भी सर्वधर्म समभाव और सार्वभौमिकता से जुड़ी हुई है
उन्होंने सभी के रोज कबूल होने की दुआ की और इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज मस्जिद में अदा की गई। बीजेपी के पूर्व प्रत्याशी विनोद कुमार यादव इफ्तार के जरिए देशभर के लोगों से नफरत को हराने की अपील की। मौके पर सैकड़ो की संख्या में जनप्रतिनिधि समाजसेवी स्थानीय लोग दूरदराज से आए हुए मेहमान का शुक्रिया अदा भी किया
सरफराज आलम, जहांगीर आलम, मुखिया प्रतिनिधि मुजफ्फर हुसैन,मुखिया नसीमुद्दीन,अफरोज आलम, मुजफ्फर उर्फ पप्पू ,इमरान आलम, इसराइल आजाद,प्रकाश कुमार,हमीद आलम,मनोज कुमार यादव,अहमद आलम,आरिफ हुसैन,असरफ आलम, जमशेद आलम,रागिब आलम, मुखिया प्रतिनिधि नैयर आलम,अजहर करीम समेत से करो जब प्रतिनिधि मौजूद रहे।