रामनवमी और ईद को लेकर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित

 

बायसी/मनोज कुमार

सिटिहलचल पूर्णियां। बायसी थाना परिसर में आज ईद और रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें सभी 17 पंचायत के प्रतिनिधि जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। वही ईद और रामनवमी को देखते हुए थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि सभी अपने अपने त्यौहार को भाईचारा में मिलकर मनाए किसी तरह का कोई हुड़दंग नही मचाए। उन्होंने कहा कि रामनवी का जुलूस जिधर से भी निकले बिल्कुल शांतिपूर्वक से निकले किसी तरह से किसी


को ठेस ना पहुंचाएं क्योंकि पूर्वजों से ही बायसी में बिल्कुल शांतिपूर्वक से यहां पर त्यौहार मनाते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि रामनवी में डीजे और किसी तरह का कोई गलत हथियार का प्रयोग नहीं करेगा और अश्लीलता गाना नहीं बजेगा। मौके अपर थाना अध्यक्ष सुरेश कुमार, मुखिया प्रतिनिधि जहीरूद्दीन, मुख्य संघ के अध्यक्ष मोहम्मद अयूब आलम, मुखिया प्रतिनिधि शाहनवाज आलम,सरपंच अजफर आलम, सोनू कुमार, अन्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post