ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करते 2 चोर रंगे हाथ धराया, गाड़ी जब्त

बायसी से मनोज कुमार

पूर्णियां। आए दिन चोरी के मामला घटना के नाम नहीं ले रही है बुधवार बीती रात को हरे रामपुर चौक के बगल कौवा नगर पानीसदरा के पास ट्रक खड़ी कर ड्राइवर और उनके साथी मोहम्मद मकसद, पिता नामे अली उम्र 30 वर्ष ग्राम कैरेया थाना किन्ध जिला उधम नगर राज्य उत्तराखंड, दूसरा बड़े शाह पिता रेहमान शाह उमर 24 वर्ष गांव जौरसी जिला बिलासपुर रामपुर राज्य उत्तर प्रदेश के द्वारा ट्रक संख्या PB11CJ1099 गाड़ी खड़ी कर ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करते हुए


ग्रामीणों के द्वारा पकड़ा गया। एनएच 31 में ही ट्रक खड़ी कर ट्रांसफार्मर का तेल चोरी कर रहे थे इस बीच में गांव के लोगों ने  देख लिया और बायसी थानों को सूचना दिया। बायसी थाना मौके पर पहुंच कर ट्रैक समेत चोरों को पकड़ थाना लाया वहीं थाना अध्यक्ष को संजीव कुमार अपार थाना अध्यक्ष सुरेश कुमार यादव को पूछने पर उन्होंने बताया कि लगभग 1,70000 रुपया का तेल का कीमत बताई जा रहा है और दोनों पर कार्रवाई करते हुए दोनों को जेल भेज दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post