पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव
यूरिया की किल्लत से किसानों को हो रही समस्या की शिकायत पर विभाग सजग है और उर्वरक विक्रेताओं के दुकान पर पदाधिकारियों की मौजूदगी देखी जा रही है। रुपौली प्रखंड क्षेत्र के बमबम खाद बीज भंडार एवं मां सुपौली खाद बीज भंडार मासूम खाद बीज भंडार अंशु खाद बीज भंडार पर शुक्रवार को किसानों के बीच उचित मूल्य पर यूरिया का वितरण किया गया। प्रखंड कृषि समन्वयक अजय कुमार के देख रेख में खाद का वितरण किया गया
कृषि समन्वयक ने बताया कि रुपौली प्रखंड में बमबम खाद बीज भंडार द्वारा 200 बैग एवं मां सुपौली खाद बीज भंडार द्वारा 100 बैग एवं मासूम खाद बीज भंडार द्वारा 100 बैग अंशु खाद बीज भंडार द्वारा 110 बैग यूरिया खाद आवंटन किया गया है। जिसका वितरण कृषि समन्वयक व किसान सलाहकार की उपस्थिति मे कराया जा रहा है
प्रखंड कृषि पदाधिकारी राघव प्रसाद ने बताया कि निर्धारित मूल्य से अधिक पैसा लेने वालों पर दुकानदारों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। किसानों से कृषि विभाग के अधिकारियों ने कहा कि दुकानदारों द्वारा अगर मनमानी की जा रही है तो इसकी शिकायत कृषि विभाग में संबंधित सरकारी नंबर पर कर सकते हैं