मुरलीगंज के पकिलपार गांव वार्ड तीन में बीते 3 फरवरी की घटना
मुरलीगंज/सिटी हलचल न्यूज़
मधेपुरा : थाना क्षेत्र के हरिपुर कला पंचायत के वार्ड तीन पकिलपार गांव में बीते दिन भूमि विवाद को लेकर जमकर मारपीट की घटना घटित हुई है। उक्त घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति को करीब आधे दर्जन लोग मिलकर बड़ी बेरहमी से लाठी डंडे से पिटाई कर रहे हैं। मारपीट में मनबोध कुमार पासवान और उनकी पत्नी संगीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिनका इलाज फिलहाल मेडिकल कालेज में चल रहा है। मामले को लेकर पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है। बताया जा रहा है कि पकिलपार गांव के वार्ड संख्या तीन निवासी स्वर्गीय महेश्वर पासवान के पुत्र निरंजन पासवान और मनबोध कुमार पासवान के बीच भूमि विवाद चल रहा था
मनबोध पासवान ने बताया कि बीते सोमवार की सुबह अचानक निरंजन पासवान अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर जानलेवा हमला कर दिया। कुल्हाड़ी कुदाल और लाठी डंडे से प्रहार कर घायल कर दिया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर किया गया। जहां से भी उन्हें जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इस मामले में घायल पीड़िता संगीता देवी के द्वारा लिखित आवेदन देकर बताया है कि जान मारने की नियत से मुझे तथा मेरे पति को लोहे के रड से सर इत्यादि पर प्रहार कर लहू-लुहान कर हाथ और कंधे की हड्डी तोड़ दी गयी है
उन्होंने शिवकुमार पासवान और निरंजन पासवान सहित 6 व्यक्तियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है। बताया कि सोमवार को जब हम अपने घर के कार्य कर रहे थे उसी समय यह सभी लोग एक टेंपो में सवार होकर आए और मेरे साथ मारपीट करने लगे मारपीट कर मेरा हाथ तोड़ दिया गया। इसी दौरान मेरे पति मुझे बचाने पहुंचे तो सभी लोगों ने मेरे पति पर जानलेवा प्रहार कर दिया। इसके बाद हम दोनों पति-पत्नी घायल हो गए। वही इस मामले में थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन पर प्राथमिक दर्ज कर छानबीन की जा रही है, दोषियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।