डगरूआ/वाजिद आलम
डगरुआ थाना क्षेत्र के कचना गांव वार्ड नंबर 4 निवासी अलीमुद्दीन ने गांव के ही दर्जन भर लोगों पर मारपीट और तोड़फोड़ का आरोप लगाते हुए डगरुआ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।शिकायतकर्ता अलीमुद्दीन के अनुसार, घटना 6 मार्च 2025 की सुबह लगभग 6 बजे की है, जब वह अपने घर में मौजूद थे। उसी दौरान गांव के कुछ लोगों के बीच आपसी विवाद हुआ, जो बढ़ते-बढ़ते हिंसक झड़प में बदल गया
अलीमुद्दीन का आरोप है कि विपक्षी पक्ष ने उनके घर पर हमला कर तोड़फोड़ की और आगजनी की कोशिश भी की।इस घटना में कई लोगों पर लाठी-डंडों से हमला करने और धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया गया है। अलीमुद्दीन का कहना है कि इस हमले में उन्हें और उनके परिवार के कुछ सदस्यों को गंभीर चोटें आई हैं
साथ ही, उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी पक्ष लगातार उन्हें और उनके परिवार को धमका रहा है।घटना के बाद अलीमुद्दीन ने डगरुआ थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है ताकि उन्हें और उनके परिवार को न्याय मिल सके।