कुरसेला/राजशेखर
बिहार में सड़क निर्माण में कमाल की इंजीनियरिंग देखनी है तो कटिहार जिले के कुर्सेला में बने सड़क को जरूर देखें। 0.930 किलोमीटर लंबी इस सड़क बनाने के लिए सरकार ने करीब 1 करोड़ रुपए खर्च की है। यहां निर्माण कर रही कंपनी ने बिना बिजली पोल हटाए ही नीचे से सड़क बना कर उसे पूरा कर दिया है। सड़क के बीचोंबीच एक दो नहीं बल्कि 5 बिजली पोल लगे हुए हैं। मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत कुर्सेला नगर पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय से पश्चिम में मेहर टोला तक जाने वाली सड़क का निर्माण हुआ हैं। कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, कटिहार प्रमंडल द्वारा इस कार्य को ठेकेदार यशदीप कुमार से करवाया गया है। कंट्रक्शन कंपनी द्वारा बिना बिजली के पोल हटाये सड़क निर्माण कर दिया गया, जिससे रास्ते पर वाहन चलना संभव नहीं हैं। कोई भी चार पहिया वाहन सड़क पर काफी दूसरे चलने के बाद बीच सड़क पर बिजली का पोल देखकर वापस मुड़ना पड़ता हैं। वहीं अंधेरे की वजह से बीच सड़क पर लगा पोल भी किसी बड़े खतरे को आमंत्रण दे रहा है
रास्ते से गुजर रहे ट्रैक्टर चालक विजय मंडल ने बताया कि रास्ते के दोनों तरफ बड़ा गड्ढा हैं, वहीं बीच रास्ते में पोल हैं। वे लोग कहीं से भी अपने वाहन को नहीं निकाल सकते हैं, मजबूरन उन्हें गाड़ी घुमाकर वापस जाना होगा। वहीं वार्ड नं 5 के पार्षद राजकुमार साह ने बताया कि ठेकेदार द्वारा बिना पोल हटाये सड़क तो बनाया ही हैं, वही सड़क निर्माण भी घटिया स्तर का हुआ है। 3 माह पूर्व बनाया गया ढलाई रास्ता टूट गया हैं। सड़क पर कालीकरण का कार्य करने के 2 दिन के बाद ही सभी गिट्टी उखड़ गया
उन्होंने बताया कि ठेकेदार को कई बार प्रकालन राशि के अनुसार काम करने को कहा गया, मगर उनलोगों के द्वारा मनमानी पूर्वक काम किया गया। वहीं ठेकेदार ने निर्माण कार्य के लगे बोर्ड में प्रकालन राशि को अलकतरा लगाकर ढक दिया। जिसका परिणाम है कि 3 माह में ही रोड टूट गया। वहीं इस संबंध में विभाग के अधिकारियों का कहना है कि निर्माण कार्य से पूर्व बिजली विभाग को पोल हटाने के लिए कई बार लिखा गया, मगर उन्होंने पोल नहीं हटाया। वही सड़क निर्माण का कार्य 26 फरवरी तक करना तहस5, इसलिए समय अवधि खत्म होने से पहले सड़क का निर्माण करा लिया गया हैं।