अगलगी कि घटना तीन घर लाखों कि संपत्ति राख

धमदाहा /सिटीहलचल न्यूज़ 

धमदाहा प्रखंड के बरदेला पंचायत के वार्ड नम्बर 05 बंसी तरौनी में अगलगी कि घटना में तीन अलग-अलग परिवारों के तीन घर जलकर राख हो गया हैं। घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि बरदेला पंचायत के वार्ड नम्बर 05 बंसी तरौनी गांव के सुभाष रॉय के घर में खाना बनाने के दौरान आग की चिंगारी से बांस फूस कि बनी टांट में  लग गई


जब तक घर के लोग कुछ समझ पाते कि आग ने उस घर को आपने आगोश में ले लिया और देखते ही देखते तेज लपटों ने बगलगीर के घर को भी अपने चपेट में ले लिया। जिसमें राजकिशोर रॉय व नवल किशोर रॉय के घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया

सूचना पाकर अग्निशमन सेवा कि टीम जब तक पहुंचती तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। पीड़ित ने घटना कि सूचना धमदाहा थाना एवं अंचल कार्यालय को दे दिया हैं। इस संबंध अंचल अधिकारी कुमार रविंद्र नाथ ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को जांच कर प्रतिवेदन देने के लिए कहां गया हैं। जांच प्रतिवेदन मिलते ही सरकारी सहायता मुहैया कराया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post