मंत्री रहते हमने रुपौली में डिग्री कॉलेज के लिए मुख्यमंत्री को लिखा था पत्र : बीमा भारती

पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव 

जिले के रुपौली विधानसभा की देवतुल्य जनता मालिक ने जब जब हमें जिम्मेदारी सौंपी हमने राज्य सरकार के पास रुपौली की बहुमुखी विकास के लिए पत्र लिखती रही मांग उठाती रही , उक्त बातें प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए पूर्व विधायक बीमा भारती ने कहा । उन्होंने कहा कि जब मैं मंत्री बनी तो बनमनखी चीनी को चालू करने के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखी एवं अंतराज्यीय निवेशकों को बुलाकर चीनी मिल पुनः चालू करने की बात रखी जिससे पूर्णिया जिले के मजदूरों को अपने ही जिले में काम मिल सके परंतु सरकार द्वारा पहल नहीं किया गया


रुपौली विधानसभा में डिग्री कॉलेज की स्थापना को लेकर हमने दो बार मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखा साथ ही जिला प्रशासन द्वारा डिग्री कॉलेज के लिए जमीन मापी के लिए भी कहा । मुख्यमंत्री के भवानीपुर राजधाम  आगमन के अवसर पर बिहार के सभी विधानसभा में डिग्री कॉलेज की स्थापना को लेकर भी हमने बात रखी जिससे हमारे पिछड़े व अतिपिछड़े समाज की बहु बेटियां पढ़ लिख सके जिसपर मुख्यमंत्री द्वारा तत्काल आश्वासन भी दिया गया था 

परंतु पिछड़े समाज की  मंत्री विधायक के द्वारा उठाई हुई मांग यदि 5 साल बाद पूरी हो तो इसमें उसके द्वारा की मांग को लोग आसानी से भूल जाते हैं। जबकि मेरे द्वारा रुपौली विधानसभा के पुल पुलिया सड़क, बाढ़ से जुड़ी समस्या से दर्जनों बार मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर एवं वीडियो फुटेज भेजकर समस्या का निवारण हेतु जनकल्याण की बात रखती रही । विधायक ने प्रेस विज्ञप्ति में यह भी कहा मेरे पति बाहर रहते हैं तो खून का सारा इल्ज़ाम उनके ऊपर साजिश के तहत रच दिया जाता है, आज रुपौली विधानसभा में जो  घटनाएं हो रही है वो कौन करवा रहा है केवल पिछड़ी जाति को निशाने पर लिया जा रहा है । पिछड़ी जाति  का इंसाफ कौन करेगा यहां तो प्रशासन भी मजबूर हो जाती है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post