ट्रेनों में चोरी की घटना को अंजाम देने के आरोप में दो युवकों को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

 

किशनगंज/सिटिहलचल न्यूज़

विभिन्न ट्रेनों में यात्रियों का मोबाइल व सामान चोरी करने के आरोप में आरपीएफ ने शुक्रवार को दो युवकों को गिरफ्तार किया है।दोनों युवकों को किशनगंज रेलवे स्टेशन से  गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए अपराधियों में 22 वर्षीय रबी रॉय और 27 वर्षीय करण पासवान शामिल हैं। आरपीएफ के अनुसार दोनों का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है। आरपीएफ ने 7 मार्च को दोनों को गिरफ्तार किया


आगे की कार्रवाई के लिए दोनों आरोपियों को एसीजेएम रेलवे कटिहार के न्यायालय में पेश किया जा रहा है।आरपीएफ इंस्पेक्टर एच के शर्मा ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी  के द्वारा ट्रेन में सफर कर रहे हैं लोगों के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता था। दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही थी।इसी क्रम में इन्हें शुक्रवार को पकड़ा गया है

पकड़े गए आरोपियों को कटिहार न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। दोनों से पूछताछ भी की गई है।आरपीएफ निरीक्षक ने बताया कि ट्रेनों मोबाइल चोरी की भी सूचना मिल रही थी।इसके बाद कार्रवाई के लिए एक टीम का गठन किया गया था। उन्होंने कहा कि आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post