Top News

छापेमारी करने गई पुलिस टीम के दारोगा को अपराधी ने पटक कर मार डाला

अररिया/सिटी हलचल न्यूज़ 

बिहार के अररिया जिले में अपराधी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम और ग्रामीणों के बीच हुए झड़प में एक सब-इंस्पेक्टर की मौत हो गई। घटना अररिया जिले के फुलकाहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गाँव मे घटी हैं। बताया जाता है कि नरपतगंज थाना क्षेत्र के खैरा चंदा गाँव का कुख्यात अपराधी अनमोल यादव अपने रिश्तेदार के यहाँ लक्ष्मीपुर में आया हुआ था। पुलिस ने गुप्त सूचना पर शादी वाले घर को घेराबंदी कर अनमोल यादव को पकड़ने का प्रयास किया। जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया। वहीं पुलिस की गिरफ्त में आये अनमोल यादव को छुड़ाने के लिए ग्रामीण पुलिस से भीड़ गए। इसी दौरान दोनों तरफ से धक्का मुक्की और डंडे चलने लगे


भीड़ का फायदा उठाते हुए अपराधी अनमोल यादव ने सब-इंस्पेक्टर राजीव रंजन को उठाकर पटक दिया और फरार हो गया। वही पक्की सड़क पर गिरने के बाद सब-इंस्पेक्टर राजीव रंजन अचेत हो गए फिर उठे नहीं। जिसके बाद छापेमारी करने गई पुलिस टीम ने आसपास के थानों से मदद माँगी। वही अचेत सब-इंस्पेक्टर राजीव रंजन मल्ल को पुलिसकर्मियों ने फारबिसगंज अस्पताल में भर्ती कराया।मगर उपस्थित डॉक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक सब-इंस्पेक्टर मुंगेर जिले नयानगर थानान्तर्गत जानकीनगर गांव के रहने वाले अनिल मल्ल के 42 वर्षीय पुत्र थे जो 2 साल से अररिया जिले में पदस्थापित थे।वहीं घटना की सूचना मिलते ही पूरे पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया

जिसके बाद एसडीपीओ मुकेश कुमार साह के नेतृत्व में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई है। अभी तक 5 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया हैं। वही पुलिस के पकड़ से भागे कुख्यात अनमोल यादव के धड़ पकड़ के लिए भी छापेमारी चल रही हैं।घटना की सूचना पर अररिया एसपी अंजनी कुमार भी फारबिसगंज अस्पताल पहुँचे है और घटना की विस्तृत जानकारी ले रहे है। वहीं उन्होंने कहा कि पीटपीट कर मारने वाली बात सत्य नहीं हैं। अपराधी को पकड़ने के दौरान धक्का-मुक्की से गिरने से मौत हुई हैं। बता दे कि अनमोल यादव पर सीएसपी संचालक से लूट, आर्म्स एक्ट एवं नशीली पदार्थ तस्करी के कई मामलें दर्ज हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post