Top News

गया में युवा हुंकार मोर्चा के बैनर तले होली मिलन समारोह का आयोजन l

 


गया शहर के बगीचा रिसोर्ट में युवा हुंकार मोर्चा के बैनर तले होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक सह पूर्व नगर आयुक्त विजय कुमार, संयोजक डॉक्टर अमित चंद्रवंशी, अध्यक्ष सिकंदर यादव, गया सिटी एएसपी पी.एन. साहू, राय मदन किशोर, कांग्रेस नेता सुमंत कुमार, राजद के वरिष्ठ नेता अशोक आजाद, वार्ड पार्षद ओम यादव, रवि अग्रवाल सहित कई शैक्षणिक संस्थानों के निदेशक एवं गणमान्य लोग शामिल हुए समारोह में पूर्व नगर आयुक्त विजय कुमार ने सभी आगंतुकों का अबीर और फूलों से स्वागत किया और गया वासियों को होली की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि होली रंगों, भाईचारे और एकजुटता का पर्व है, जिसमें हर धर्म और जाति के लोग शामिल होकर सामाजिक सद्भाव का संदेश देते हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post