पटना/सिटिहलचल न्यूज़
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने पटना स्थित रेड वेलवेट होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में वीडियो कॉल कर लारेंस गिरोह से मिली धमकी मामले में बड़ा खुलासा किया है। पप्पू यादव और रामबाबू यादव( कथित रूप से लारेंस विश्नोई के नाम पर धमकी देने वाला व्यक्ति) ने एक एक कर जदयू और राजद के उन नेताओं का नाम बताया जो इस साजिश में शामिल थे। पप्पू यादव ने कहा जदयू और पूर्णिया प्रशासन ने मेरे जान के साथ खिलवाड़ करने की साज़िश की है जो निंदनीय हैं। इस घटना से मेरे राजनीतिक छवि को नुक़सान पहुँचा हैं
इसकी घटना की उच्चस्तरीय जाँच हो। वहीं सांसद के साथ उपस्थित रामबाबू यादव( कथित रूप से लारेंस विसनोई के नाम पर धमकी देने वाला व्यक्ति) ने संवाददाताओं के समक्ष बताया कि राजद नेता हरिकांत सिंह उर्फ चीकू सिंह ने जदयू कार्यालय में प्रवक्ता नीरज कुमार से उन्हें मिलवाया था। रामबाबू ने बताया कि जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने उसे वीडियो के माध्यम से सांसद पप्पू यादव को धमकी देने के बदले 2 लाख रुपये देने और चुनाव लडवाकर जिंदगी बदलने का प्रलोभन दिया था। रामबाबू यादव ने कहा कि मैंने नीरज कुमार के कहने पर जदयू कार्यालय में पप्पू यादव को धमकी देने वाला वीडियो बनाया, यह वीडियो जदयू कार्यालय के पीछे गार्ड रूम में बनवाया गया था। उसने बताया कि घटना के बाद जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने मुझे राघोपुर से चुनाव लड़वाने का आश्वासन दिया। वही रामबाबू यादव ने बताया कि उसे अपनी गलती का एहसास हो गया है, इसलिए आज आकर मैंने पप्पू यादव जी से माँगी माँगी है
पप्पू बोले-जदयू कार्यालय की सीसीटीवी की जाँच हो
रामबाबू यादव ने कहा कि उसे पहले भोजपुर थाना की पुलिस पकड कर पूर्णिया पुलिस को सौंपी और सिर्फ़ 30 मिनट थाने में रखकर रात 8 बजे से 1 बजे रात तक समझाया गया कि जैसे बोला जाये, वही बोलना है। सांसद ने बताया कि रामबाबू के जदयू कार्यालय जाने आने का सीसीटीवी फुटेज की जांच करायी जाये। साथ ही पूर्णिया एस पी ने जदयू प्रवक्ता के कहने पर ऐसा काम किया है। रामबाबू ने कहा कि उसकी जान को खतरा है और 2 लाख भी नहीं दिया गया। वही सांसद ने कहा कि बिहार में पक्ष और विपक्ष दोनों मिलकर चुनाव 2025 की तैयारी में जनता को लूटने में लगे हैं और मुख्यमंत्री को छोड़कर सभी मंत्री भ्रष्टाचार में पदाधिकारी के माध्यम से पैसा बनाने में लगे हैं। सांसद ने यह भी कहा कि वे 10 मार्च को लोकसभा में कंट्रक्शन कंपनी सिंगला की जांच के लिए बोलेंगे। जांच के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा है। प्रेस वार्ता में प्रेम चंद सिंह,राजेश पप्पू मौजूद थे