पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव
जिले के कसबा थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि एक व्यक्ति बाइक से बंगाल से शराब का खेप लेकर कसबा थानान्तर्गत मोहनी गाँव की तरफ जाने वाला है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतू थानाध्यक्ष कसबा थाना में पदस्थापित अन्य पुलिस कर्मियों के साथ फुलवड़ीया गुमटी पहुँचकर वाहन जाँच प्रारंभ किये। वाहन जाँच के क्रम में कसबा बाजार की ओर से आ रहा एक बाइक सवार वाहन जाँच होता देखकर बाइक घुमाकर भागने का प्रयास किया जिसे साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया
पकड़ाये गए व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम कुन्दन दास, उम्र 23 वर्ष, पिता-गोपाल प्रसाद दास,सुरजापुर,वसटाडांगी, थाना- दालकोला, जिला-उत्तर दिनाजपुर बताया। व्यक्ति एवं बाइक की विधिवत तलाशी ली गई तो बाइक से कुल 18.45 लीटर विदेशी शराब एवं व्यक्ति के पास से एक मोबाईल बरामद किया गया। बरामद विदेशी शराब, मोबाईल एवं बाइक को जप्त करते हुए अभियुक्त को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है