पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव
जिले के मरंगा क्षेत्र एवं पूर्णियाँ शहरी क्षेत्रों के विभिन्न जगहों पर मोबाईल छिनतई की घटना को देखते हुए। पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्णियाँ के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-01 के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था। इसी क्रम में मरंगा थाना पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग के क्रम में नेवालाल चौक की और से दो बाइक पर सवार चार व्यक्ति आते हुए दिखाई दिया जिसे रूकने का ईशारा किया गया तो दोनों बाइक चालक बाइक रोकर भागने का प्रयास किया जिन्हें साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये गए व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम क्रमशः 1. मोहित कुमार, उम्र-19 वर्ष, पिता-संतोष झा,ब्रह्मज्ञानी, थाना-भवानीपुर, जिला पूर्णियाँ, 2. शिवम कुमार, उम्र-18 वर्ष, पिता-विपिन झा,बैसा मरैया, थाना-मरईया, जिला खगड़िया, 3. रोहित कुमार, उम्र-19 वर्ष, पिता-संजय सिंह, सुभाषनगर, थाना-सहायक खजाँची, जिला पूर्णियाँ, 4. रोहित कुमार, उम्र-19 वर्ष, पिता-पप्पू साह,मूर्गी फार्म, थाना-मरंगा, जिला पूर्णियाँ बताया
पूछताछ के क्रम में उनलोगों के द्वारा खुलासा किया गया कि हम लोगों के पास छिनतई का मोबाईल है जिस कारण वाहन चेकिंग होता देख भागने का प्रयास किये। तलाशी ली गई तो शिवम कुमार के पास से छिनतई का दो मोबाईल, मोहित कुमार के पास से छिनतई का एक मोबाईल, रोहित कुमार के पास से छिनतई का एक मोबाईल, रोहित कुमार के पास से छिनतई का एक मोबाईल बरामद किया गया। बरामद दो बाइक एवं पाँच मोबाईल को जप्त करते हुए चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया
पकड़ाये अभियुक्तों की निशानदेही पर पॉलिटेक्निक चौक के पास से 5. पियूष कुमार गुप्ता, उम्र-19 वर्ष, पिता-पप्पू गुप्ता, महबूब खाँ टोला, थाना-सहायक खजाँची, जिला पूर्णियाँ एवं 6. देव कुमार चौधरी उर्फ देवा, उम्र-19 वर्ष, पिता-अवधेश चौधरी, गेड़ाबाड़ी बाजार, थाना-कोढा, जिला कटिहार को सशस्त्र बल के सहयोग से गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने पर पियूष कुमार गुप्ता के पास से छिनतई की तीन मोबाईल एवं देव कुमार चौधरी के पास से छिनतई की तीन मोबाईल बरामद किया गया। बरामद मोबाईल एवं बाइक को जप्त करते हुए अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है