बच्ची को मारने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को भेजा जेल

मुरलीगंज/सिटीहलचल न्यूज़ 

मधेपुरा : पड़वा नवटोल पंचायत के वार्ड दो में बच्ची की पिटाई करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है। बच्ची की मां रिंकू देवी के आवेदन पर पंकज कुमार झा सहित अन्य लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष के द्वारा थाने में दिए गए लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है। और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है


गौरतलब हो कि मुरलीगंज थाना क्षेत्र के पड़वा नवटोल पंचायत के वार्ड 2 में मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे 6 वर्षीय बच्ची की बेरहमी से पिटाई की गई थी। जिसके बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया था। विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचे थे। आक्रोशित लोगों ने आरोपी पंकज झा के घर को घेर लिया था। जिसके बाद कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाला। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। और अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है

दिए गए आवेदन में बताया गया है कि वार्ड 2 निवासी विलास मंडल की 6 वर्षीय पुत्री रश्मि कुमारी सुबह अपने बथान से घर लौट रही थी। इसी बीच स्थानीय पंकज झा ने उन्हें पकड़ लिया। इसी बीच जब उनकी मां उन्हें छुड़ाने गई तो अचानक बच्ची को पंकज झा के द्वारा उठा उठा के पटक पटक के मारा गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जिससे लोगों का आक्रोश भड़क गया। फिलहाल घायल बच्ची का इलाज नेपाल के न्यूरो हॉस्पिटल में चल रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post