पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज
बिहार का बहुचर्चित गोपाल यदुका हत्याकांड में फरार चल रहे पूर्व मंत्री बीमा भारती के बेटे राजा कुमार ने बुधवार को पूर्णिया व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। इस मामलें में कोर्ट ने 25 जून 2024 को गिरफ्तारी का वारंट निर्गत किया था, जिसके बाद से बीमा भारती के पति अवधेश मंडल और पुत्र राजा मंडल फरार चल रहा था। वहीं कुछ दिनों के बाद अवधेश मंडल ने तो न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था, मगर राजा मंडल फरार चल रहा था। इस मामलें में पूर्णिया पुलिस ने बीमा भारती के घर की कुर्की भी की थी। आज बुधवार को सिपाही टोला के रास्ते गाड़ी से राजा मंडल न्यायालय के गेट नंबर 3 से गमछा से मुँह ढ़के सीधे कोर्ट रूम में अपने वकील के माध्यम से पहुँच गया। जहाँ मुख्य न्याययिक दंडाधिकारी राधा कुमारी के कोर्ट में अपने अधिवक्ता जय हिंद कुमार के माध्यम से आत्मसमपर्ण कर दिया। वही राजा मंडल की तलाश में जुटी भवानीपुर पुलिस मुँह देखते ही रह गई
हत्याकांड के 10 माह बाद कानून के गिरफ्त में आया राजा मंडल
बता दे कि 2 जून को पूर्णिया जिले के भवानीपुर के प्रसिद्ध व्यवसायी गोपाल यादुका की अपराधियों ने उनके ही हार्डवेयर दुकान में गोली मारकर हत्या कर दी थी। वही पुलिस अनुसंधान में जमीन ब्रोकर संजय भगत और शूटर विशाल राय, ब्रजेश कुमार और विकास कुमार की गिरफ्तारी हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने प्रेसवार्ता कर बताया कि पकड़े गए शूटर ने पूर्व मंत्री बीमा भारती के पुत्र का नाम लिया है। पुलिस के मुताबिक राजा मंडल ने ही शूटर को हत्या करने के लिए 5 लाख की सुपारी दी थी। वही हत्याकांड में बीमा भारती के बेटे और पति का नाम आने के बाद राजनीति पारा गर्म हो गया था। बिहार के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सभी मृतक व्यवसायी गोपाल यादुका के घर पहुँचे थे। वहीं पूर्व मंत्री बीमा भारती ने पति और बेटे का नाम केस में फसाने का आरोप बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगाया था
बीमा भारती का कहना था कि सरकार द्वेष की भावना से कार्यावाई कर रही हैं। वही इस हत्याकांड पर सरकार ने एसआईटी का गठन किया था। पूर्णिया से कई थाने की पुलिस पटना स्थित बीमा भारती के आवास पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी के बाद बीमा भारती और उग्र हो गई थी और लगातार सरकार पर हमला कर रही थी। वहीं ताबड़ तोड़ छापेमारी के बाद बीमा भारती के पति अवधेश मंडल ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था। वहीं अब उनके बेटे राजा मंडल ने आत्मसमर्पण कर दिया है। वहीं भवानीपुर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने इस बात की पुष्टि करते हुए न्यायालय से राजा मंडल के रिमांड की माँग की है, ताकि गोपाल यादुका हत्याकांड में राजा मंडल की भूमिका की जाँच हो सके।