Top News

जिला स्थापना दिवस पर आदर्श मध्य विद्यालय के छात्रा रक्षा को प्रथम एवं हर्ष को द्वितीय पुरस्कार मिला

मीरगंज/रौशन राही

पूर्णिया जिला का 255 वां स्थापना दिवस 14 फरवरी को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया । जिसमें जिला के सभी वरीय अधिकारी में पूर्णिया रेंज के डीआईजी, जिलाधिकारी, जिला पुलिस पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के अलावा मंत्री व सांसद के अलावा गणमान्य लोग मौजूद रहे । जिला स्थापना दिवस पर पूर्णिया के अतीत से वर्तमान पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई । कई दिग्गज साहित्यकार व शास्त्रीय संगीतकार की प्रस्तुति से उपस्थित अतिथियों व श्रोता का मन आह्लादित हो गया 


जिला स्थापना दिवस को महत्वपूर्ण बनाने के लिए सैकड़ों स्कूल से छात्र छात्राएं वाद विवाद , क्विज प्रतियोगिता एवं शास्त्रीय संगीत में अपना योगदान दिया । उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा रक्षा कुमारी ने क्विज प्रतियोगित में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं आदर्श मध्य विद्यालय चंपावती के छात्र हर्ष राज ने द्वितीय स्थान लाकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया 

दोनों विद्यालय के प्रधान विजय कुमार यादव एवं संयोजक मुजफ्फर आलम ने अपने छात्र की इस सफलता को लेकर विद्यालय में पढ़ रहे छात्र छात्राओं को भी उससे सीख लेने एवं तनमन से पढ़ने की बात कहा । इस मौके पर विद्यालय के सभी छात्रों में खुशी का माहौल देखा गया । विद्यालय प्रधान ने कहा कि हमारे विद्यालय के छात्र ने धमदाहा का गौरव बढ़ाने का काम किया । इसमें विद्यालय के तमाम शिक्षकों का भरपूर योगदान है जो बच्चे को पढ़ाने में विशेष रूप से ध्यान देते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post