Top News

460 में से 21 छात्र उपस्थिति मामले में दोनों प्रधान से स्पष्टीकरण

 

धमदाहा, सिटीहलचल न्यूज़ 

460 छात्रों में मैं उपस्थित मिले 21 छात्र के मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी धमदाहा दोनों विद्यालय प्रधान से स्पष्टीकरण मांगा हैं। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने बताया 8 जनवरी को विद्यालय औचक निरीक्षण के दौरान मध्य विद्यालय अमारी हरिजन में नामांकित 300 छात्र में से 16 छात्र उपस्थित मिले थे। जबकि मध्य विद्यालय में शिफ्ट प्राथमिक विद्यालय सोनापुर में नामांकित 160 में से मात्र पांच बच्चे ही उपस्थित पाए गए थे। जबकि 300 में उपस्थित 16 छात्र में से पंजी में 44 एवं मध्यान भोजन पंजी में 128 छात्र दर्ज किया गया था


वहीं प्राथमिक विद्यालय सोनापुर में 27 जनवरी तक 100 से अधिक बच्चे की उपस्थिति एवं मध्यान भोजन में दर्ज था तो 27 जनवरी 2025 के बाद पंजी में 28- 31 दिसंबर भरा हुआ था। जिसके अवलोकन मात्र से घोर अनियमितता दिख रही थी।निरीक्षण के दौरान दोनों विद्यालय के छात्रों ने तो किसी के भी सरल सवाल का जवाब नहीं दे सका। लेकिन आश्चर्यजनक यह हैं कि विद्यालय में उपस्थित शिक्षक भी देश के 8 से अधिक राज्यों का नाम नहीं बता सके थे

शिक्षकों ने देश के राज्यों के नाम पश्चिमी बंगाल के साथ-साथ शिमला एवं पाकिस्तान को भी राज्यों में शामिल बताया था तो कुछ शिक्षकों ने शिमला को पंजाब एवं हरियाणा का राजधानी बताया था। इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग के जिला पदाधिकारी रिपोर्ट समर्पित करने को कहां हैं। हालांकि अब तक विभागीय अधिकारी द्वारा इस मामले में किसी प्रकार का भी प्रतिक्रिया नहीं दिया गया हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post