Top News

बनभाग में पीर अब्दुल्लाशाह चिश्ती का उर्स कल सुरक्षा का है पूरा इंतजाम तैयारी पूरी

पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव 

पूर्णिया। के.नगर प्रखंड क्षेत्र बनभाग चूनापुर पंचायत के डोरिया चूनापुर, बनभाग अवस्थित पीर अब्दुल्लाहशाह चिश्ती का उर्स मुबारक 16 फरवरी बरोज रविवार को आयोजित किया जा रहा है। मजार कमिटी के अध्यक्ष हाजी मो० शमसाद साहेब ने बताया कि इस उर्स में जिले भर से जायरीन ज़ियारत के लिए मजार पर तसरीफ लाते है। कमिटी की ओर से 15 फ़रवरी शनिवार को शाम 5 बजे चाँदरपेशी कर उर्स का आगाज कर दिया गया है


जो 16 फ़रवरी की शाम 7 बजे तक चलेगा। इस मेले में प्रशासन की ओर से सुरक्षा मुहैया कराया जा रहा है साथ ही मजार कमिटी की ओर से रजाकार की व्यवस्था किया गया है। इस मौके पर मजार कमिटी के सचिव मो० गेसुल, कोषाध्यक्ष मो० नईमुद्दीन के साथ नौजवान कमेटी के सदस्य कौनेन रजा, मो०सुहान, मो०सनाबूल, मो०अबरार, मो० शानु, मो० मूसा सहयोग कर रहे है।

Post a Comment

Previous Post Next Post