बहादुरगंज /संवाददाता
किशनगंज : किशनगंज बहादुरगंज मुख्य मार्ग पर गोपालपुर चौक के समीप किशनगंज के रास्ते बहादुरगंज एलआरपी की ओर जा रही सवारी से भरी एक टेम्पो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी। जहां इस घटना मे टेम्पो सवार लगभग आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों एवं राहगीरों द्वारा तुरंत घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज भेजा गया
वहीँ सुचना पर बहादुरगंज थाना कि गस्ती दल मौक़े पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त टेम्पो को जब्त करते हुए अग्रतर कार्यवाही मे जुट गयी है। वहीँ दुर्घटना मे घायलों की पहचान रायसुद्दीन, शमीमा बेगम दोनों लौचा निवासी, पप्पू हैमर एवं उनकी पत्नी बंदना तुड्डू पलासी निवासी के रुप मे हुई है। सभी घायलों की गंभीर स्थिति को देख कर बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल किशनगंज रेफर कर दिया गया है।जहां गंभीर अवस्था मे सभी घायलों का इलाज बदस्तूर ज़ारी है।