कवि हरिवंश राय बच्चन की मनाई गई पुण्यतिथि

 

धमदाहा /सिटी हलचल न्यूज 

शनिवार की देर रात नगर पंचायत धमदाहा, वार्ड 07 स्थित धर्मपुर साहित्यिक एवं सांस्कृतिक परिषद कार्यालय राय साहित्य सेवा आश्रम में परिषद के  सदस्यों ने विधिवत एवं सादगीपूर्ण रूप से महान कवि हरिवंश राय बच्चन की पुण्य‌तिथि मनाई। इस दौरान अध्यक्ष सह गायक  विपीन कुमार भारती ने


अपनी अध्यक्षता में कवि बच्चन के जीवन परिचय पर  प्रकाश डालते हुए उनकी ख्याति लब्ध कविता मधुशाला की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिए। बहरहाल, आयोजन को सफल बनाने में आयोजक राघवेन्द्र राय, संपर्क प्रतिनिधि दिलीप कुमार, सुरेश मेहता,  जनार्दन मेहता, मिथिलेश कुमार , परितोष कुमार सिंह, राय बाबू एवं अन्य सदस्यों ने मिलकर अपनी भागादारी निभाई।

Post a Comment

Previous Post Next Post