कौशल विकास केंद्र से प्रशिक्षित छात्र-छात्राओं के बीच प्रमाण-पत्र एवं शिल्ड का वितरण

पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज़

अमौर- प्रखंड क्षेत्र के बडाईदगाह पंचायत अंतर्गत सरवैली में बिहार सरकार के सात निश्चय योजना अंतर्गत पूर्णिया नवनिर्माण मंच द्वारा संचालित कौशल विकास केंद्र के प्रांगण में प्रशिक्षित छात्र-छात्राओं के बीच प्रमाण-पत्र एवं शिल्ड का वितरण किया गया . कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सबा जफर , विशिष्ट अतिथि अमौर थाना के सब इंस्पेक्टर संगीता कुमारी , ईख विभाग के पूर्व निदेशक शब्बीर अहमद एवं कौशल विकास केंद्र संचालक भोला कुशवाहा  उपस्थित थे . कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सबा जफर ने बताया की माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना बिहार सरकार के सात निश्चय योजना के तहत कौशल विकास योजना चलाया जा रहा है


बिहार सरकार छात्र-छात्राओं को तकनीकी रूप से  सक्षम करने के लिए कंप्यूटर शिक्षा  प्रदान कर रही है .उन्होंने छात्र-छात्राओं को कुशलता पर जोङ दिया .कहा चाहे कोई भी क्षेत्र हो उसमें कुशल होना अति आवश्यक है .साथ ही कम्प्यूटर शिक्षा के महत्व के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया .विशिष्ट अतिथि अमौर थाना के सब इंस्पेक्टर संगीता कुमारी ने बताया की सूचना प्रौद्योगिकी की शिक्षा ,हर एक क्षेत्र में अनिवार्य है. और आज के युग में महत्वपूर्ण विषय है.वहींकौशल विकास केंद्र  के संचालक भोला कुशवाहा  ने बताया कि आज के दौर में तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ व्यवहार कौशल और संवाद कौशल का होना आवश्यक है

10वीं एवं 12वीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं कुशल युवा कार्यक्रम के अधीन 240 घंटे का नि:शुल्क कम्प्यूटर का प्रशिक्षण ले सकते हैं।प्रमाणपत्र वितरण के दौरान संचालक भोला कुशवाहा ने योजना के बारे में छात्र-छात्राओं को विस्तार पूर्वक बताया. साथ ही स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड,स्वयं सहायता भत्ता योजना की भी जानकारी दी.कार्यक्रम की अध्यक्षता बिट्टू कुशवाहा कर रहे थे . मौके पर पूर्व विधायक सबा जफर, सब इंस्पेक्टर  संगीता कुमारी, ईख विभाग के पूर्व निदेशक शब्बीर अहमद,भोला कुशवाहा, बिट्टू कुशवाहा  छात्र -छात्राएँ उपस्थित थे .

Post a Comment

Previous Post Next Post