कोढ़ा/शंभु कुमार
नगर पंचायत कोढ़ा में लगातार हार कंपाने वाली ठंड को देखते हुए आमजनों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से नगर पंचायत के मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह के द्वारा नगर पंचायत के विभिन्न चिन्हित जगहों पर लगातार अलाव की व्यवस्था लगातार की जा रही है।इस बाबत मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह ने बताया कि विगत दिनों पुर्व से पड़ रही हार कंपाने वाली ठंड से राहत पहुंचाने को लेकर आमजनों की सुविधा को देखते हुए
लगातार नगर पंचायत के विभिन्न हिस्सों में अलाव की व्यवस्था की जा रही है। जिससे नगर पंचायत के आमजनों के साथ राहगीरों को इससे राहत मिलेगी।वही नगर पंचायत कोढ़ा में मुख्य बजार गेराबारी होने के कारण यहां से प्रतिदिन भारी संख्या में पैदल यात्रा करते आसपास के पंचायत से आये लोग नजर आते हैं। खास कर इस बजार में आम दिनचर्या में बजार से खरीदारी करने लोगों को भी पड़ रही भारी ठंड से राहत मिलेगी।