कोढ़ा/शंभु कुमार
कटिहार जिले के कोढ़ा नगर पंचायत सभागार में मुख्य पार्षद नगर पंचायत कोढ़ा की अध्यक्षता में सामान्य बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें की मुख्य रूप से कोढ़ा नगर पंचायत के नगर कार्यपालक पदाधिकारी रूपा कुमारी उपमुख्य पार्षद रंजना राजन, पार्षद धर्मवीर चौधरी उर्फ पिंटू ,नीरज गुप्ता,अमित कुमार मंडल, पार्षद प्रतिनिधि धर्मा शर्मा,खन्ना शर्मा सहित अन्य पार्षदगण मौजूद रहे
आयोजित बैठक में बरसात से पूर्व कीचड़ वाली सड़कों का निर्माण युद्ध स्तर पर कराए जाने को लेकर उसके निदान हेतु चर्चा की गई। वार्ड पार्षदों के द्वारा जोरदार तरीके से विभिन्न मांगों को मुख्य पार्षद व कार्यपालक अधिकारी के समक्ष रखा गया ।वही मौके पर मुख्य पार्षद व कार्यपालक अधिकारी ने पार्षदों की विभिन्न मांगों को गंभीरता से लेते हुए निजात का ससमय भरोसा दिया
इस दौरान मुख्य पार्षद ने कहा की नगर पंचायत में हाई मास्ट लाइट लगाई जाएगी चुकी स्ट्रीट लाइट पर ऊर्जा विभाग के द्वारा अभी तक अनुमोदन प्राप्त नहीं हो पाया है पूरे नगर पंचायत की आमजनों की सुरक्षा की दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे भी लगाई जा रही है। ओपन जिम के लिए स्थल चयन किया जा रहा है ।