कटिहार/शंभु कुमार
फलका (कटिहार) :- प्रखंड क्षेत्र के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर मघेली में मंगलवार को टीवी मुक्त भारत बनाने के उद्देश्य से स्थानीय मुखिया बीबी फातिमा उर्फ पुष्पा इमरान ने स्वास्थ्य कर्मियों को संकल्प समारोह के दौरान शपथ दिलाई। आयोजित संकल्प समारोह में जनप्रतिनिधि एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने टीवी मुक्त बनाने का शपथ लिया। इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मियों ने शपथ लिया कि वे टीबी के रोगियों का इलाज सही तरीके से करेंगे और साथ ही समाज में टीबी के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे
सी एच ओ लोकेश कुमावत व राकेश शर्मा ने बताया कि टीबी के लक्षण, टीबी की रोकथाम, शीघ्र निदान और उपचार से संबन्धित आवश्यक जानकारी प्रदान की जा रही है। टी. बी. मुक्त भारत अभियान के तहत 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान चलाया जा रहा है। मुखिया बीबी फातिमा उर्फ पुष्पा ने शपथ समारोह के दौरान टीबी रोग से संबंधित बचाव एवं सुझाव को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी दिए तथा उन्होंने लोगों से अपील करते हुए
कहा कि अगर मघेली पंचायत में किसी को टीवी का लक्षण दिखाई दे तो वैसे मरीज तुरंत स्थानीय हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलका से संपर्क करें ताकि मघेली पंचायत के साथ-साथ बिहार के साथ-साथ भारत को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में एक बेहतर कदम साबित हो सके। मौके पर एएनएम शालिनी कुमारी, आशा फैसिलिटेटर बेबी रानी समेत आशा कार्यकर्ता आदि मौजूद थे।