कटिहार/शंभु कुमार
फलका प्रखंड के हथवाड़ा पंचायत की मुखिया भारती कुमारी ने प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना में सही लाभुकों को चयनित करते हुए लाभ दिलाने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी कटिहार,उप विकास आयुक्त कटिहार, प्रखंड विकास पदाधिकारी फलका , स्थानीय विधायक कविता पासवान को आवेदन सौंपा है।इस बाबत मुखिया भारती कुमारी ने बताई की भारत सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास प्लस के सर्वेक्षण हेतु पंचायत रोजगार सेवक राकेश कुमार सिंह को हथवाड़ा पंचायत के लिए पुर्व में नामित किया गया था
परन्तु वे अचानक अत्यधिक अस्वस्थ हो गए, जिसके कारण हथवाड़ा पंचायत में प्रधानमंत्री आवास प्लस के सर्वेक्षण अति महत्वपूर्ण कार्य बाधित हो गया है ।जिससे लाभुकों को लाभ पहुंचाने को लेकर समस्या उत्पन्न हो रही है।जिस संबंध में पंचायत रोजगार सेवक के द्वारा भी असमर्थता का पत्र भेजा जा चुका है।उनकी असमर्थता के कारण योजनाओं का कार्य बाधित हो रहा है
उनके स्थान पर जगदीश कुमार राम पंचायत सचिव हथवाड़ा को प्रधानमंत्री आवास प्लस सर्वेक्षण हेतु नामित किया जाय। ताकि हथवाड़ा पंचायत का अति महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास प्लस बाधित न हो साथ ही यह योजनाओं में सही रूप से चयनित लाभुकों को लाभ दिलाते हुए धरातल पर उतारी जा सकी।