मुखिया भारती ने खेल स्टेडियम बनाने को लेकर डीएम ,विधायक,उप विकास आयुक्त , कटिहार को सौंपा आवेदन

कटिहार/शंभु कुमार 

फलका (कटिहार) फलका प्रखंड क्षेत्र के हथवाड़ा पंचायत आदिवासी बाहुल्य गांव में स्टेडियम बनाने को लेकर स्थानीय मुखिया भारती कुमारी ने जिला पदाधिकारी कटिहार एवं क्षेत्रिय विधायक कविता पासवान सहित उपविकास आयुक्त कटिहार को आवेदन सौंपा है। आवेदन देकर खेल मैदान का निर्माण कराने का आग्रह किया है। जिला पदाधिकारी कटिहार एवं स्थानीय विधायक कविता पासवान सहित कटिहार उप विकास आयुक्त को  दिए गए आवेदन में मुखिया भारती कुमारी ने जिक्र किया है कि हथवाडा पंचायत आदिवासी बाहुल्य पंचायत है, इस पंचायत में खिलाड़ियों की संख्या काफी ज्यादा है फुटबॉल क्रिकेट, और लम्बी दौड़ में इस पंचायत के खिलाड़ियों ने राज्य स्तर पर सम्मान प्राप्त किया है


इसके बावजूद इस पंचायत में खेल कूद एवं लम्बी दौड़ जैसी प्रतियोगिता के लिए कोई खेल का मैदान नहीं है। प्रत्येक वर्ष इस पंचायत में दो तीन बार जिला स्तरीय खेल कुद प्रतियोगिता का आयोजन परती खेतों में या फसल उजार कर किया जाता है, वे खेत समतल भी नहीं होते है। इसके बावजूद विपरीत परिस्थितियों को झेल कर खिलाड़ी अपने खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते है। खिलाड़ियों एवं आम जनता के द्वारा खेल मैदान बनवाने का आग्रह किया जाता है

हथवाड़ा पंचायत में उच्च विद्यालय 10+2 झगरूचक के पास आठ एकड़ जमीन उपलब्ध है। ग्रामीण एवं खिलाड़ियों के परिवार के सदस्यों के द्वारा उसी जमीन में खेल का मैदान बनाने का पुर जोर आग्रह किया जा रहा है। आवेदन में आगे जिक्र किया गया है कि उपरोक्त भूमी में राज्य सरकार केन्द्र सरकार के किसी भी मद से चहारदिवारी के साथ उच्च श्रेणी के स्टेडियम का निर्माण कराया जाय।

Post a Comment

Previous Post Next Post