पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव
जिले के भवानीपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में सरकारी कर्मी के आवास से दिनदहाड़े चोरी करते दो चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पंचायत सचिव श्रीकांत राम पिता हीरालाल राम थाना बधैला जिला रोहतास ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय स्थित सरकारी आवास का ताला तोड़कर मेरे रूम से पंखा कुकर मोटर आदि सामान चोरी कर ली गई है ।इस पर हम भवानीपुर थाना में लिखित आवेदन दिए हैं
पकड़ा गया दो चोरो भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शहीदगंज पंचायत के वार्ड नंबर 6 मो० सद्दाम, उम्र 32 वर्ष पिता मो० जहीर 2. मो० साजन उर्फ मो० साजम, उम्र 23 वर्ष, पिता मो० मोजिम दोनों कर भवानीपुर प्रखंड में पंचायत सचिव श्रीकांत राम के सरकारी आवास में पंखा मोटर कुकर आदि चोरी कर ले जा रहे थे प्रखंड मुख्यालय के बगल में काम कर रहे लोगों के द्वारा चोर को सामान ले जाते देख कर हल्ला किया तो प्रखंड मुख्यालय में सीओ के ड्राइवर एवं लोगों ने चोर को चोरी के समान के साथ पकड़ लिया गया
इसकी सूचना भवानीपुर थाना पुलिस को दिया गया तो भवानीपुर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर चोर को अपने साथ ले गया भवानीपुर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पंचायत सचिव श्रीकांत राम के द्वारा आवेदन प्राप्त हुई है की सरकारी आवास से चोर के द्वारा चोरी की गई है।त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी किये गए सामान के साथ दो चोर को गिरफ्तार किया गया है।