कोढ़ा/शंभु कुमार
कोढ़ा थाना क्षेत्र के कोलासी पुलिस शिविर अंतर्गत सिमरिया अकीमुद्दीन टोला निवासी जीबानू खातून ने अपने पति के साथ हुए मारपीट को लेकर कोलासी पुलिस शिविर में आवेदन दिया है। जीवनी खातून ने आवेदन में जिक्र किया है कि उनके पति मोहम्मद तौफीक वर्तमान में मनरेगा योजना के तहत लगाए गए वृक्ष की रखवाली करने का कार्य करते हैं। इसी क्रम में 12 जनवरी को रात्रि के 9:00 बजे सिमरिया पंडित मोड़ के पास से घर लौटने के क्रम में वार्ड सदस्य मोहम्मद दुलाल के घर के बगल वाली गली में मोहम्मद माफिजुल, मोहम्मद नुजूल, मोहम्मद शरीफुल एवं अबूजर सभी मिलकर मारपीट करने लगे
हल्ला होने के बाद बहुत सारे लोग जमा हो गए एवं मेरे पति को बचाया गया। पुनः रात्रि के 10:30 पर 20 से 25 की संख्या में धारदार हथियार के साथ घर पर चढ़ाई कर दिए और घर का टाटी तोड़कर घर में घुस गए और मारपीट करते हुए बक्से का ताला तोड़कर नगद 44000 रुपए लूट लिए। मारपीट के दौरान मेरी बहू को अभद्र जनक रूप से पीटा गया एवं उसके कपड़े फाड़ दिए गए
इसके बाद घर में आग लगाने की कोशिश भी की गई तब तक ग्रामीण इकट्ठा हो गए। जिसके बाद वह सभी भाग गए। घटना की जानकारी ग्रामीण पंचों को दी गई। जिसके बाद पंचों ने एक सप्ताह का समय मांगा कि बैठकर पंचायती कर देंगे। परंतु अन्य लोग तैयार नहीं हुए। जिसके कारण विलंब से लिखित आवेदन कोलासी पुलिस शिविर में दिया है।