दो अभियुक्त को अवैद्य आग्नेयास्त्र के साथ किया गिरफ्तार।

पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव 

पूर्णियाँ : जिले के जलालगढ़ थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली कि ग्राम करियात गेहुंआ के पास दो व्यक्ति को हथियार के साथ देखा गया है। अवैध आग्नेयास्त्र की बरामदगी तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम जब ग्राम करियात गेहुंआ स्थित इमलीगाछी के पास पहुँची तो सड़क से कुछ दूरी पर मचान पर बैठे दो व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने लगे जिन्हें साथ के पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया


पकड़ाये गए व्यक्तियों का नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम क्रमशः 1. मुस्कान कुमार, उम्र 22 वर्ष, पिता-बबलू यादव, 2. रितेश यादव उर्फ पलटू, उम्र 19वर्ष, पिता-दुर्गा यादव, दोनों चातर, वार्ड नंबर-15, थाना-अररिया, जिला-अररिया बताया। जब दोनों व्यक्तियों की विधिवत तलाशी ली गई तो रितेश यादव उर्फ पलटू के पास से एक देशी पिस्टल तथा मुस्कान कुमार के पास से एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। तत्पश्चात बरामद अवैध आग्नयास्त्र को विधिवत जप्त करते हुए दोनों अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध विधि सम्मत कारवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया

Post a Comment

Previous Post Next Post