पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव
पूर्णियाँ : जिले के रुपौली प्रखंड अंतर्गत मोहनपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना मिली कि नवटोलिया में एक बिना नंबर प्लेट के अपाची बाइक पर सवार एक व्यक्ति कट्टा लहराते हुए घुम रहा है। इस सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु गश्ती दल को भेजा गया। गश्ती दल पदाधिकारी पु०अ०नि० राजीव रंजन सिंह सशस्त्र बल के साथ बहुती पेट्रोल पम्प के पास पहुँच कर वाहन जाँच प्रारम्भ कर दिये
वाहन जाँच के दौरान बिना नंबर के एक अपाची बाइक को रोक कर उस पर सवार व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो उन्होने अपना नाम कृष्णा कुमार उम्र 31 वर्ष पिता नरेश सिंह , नवटोलिया, थाना मोहनपुर, जिला पूर्णियाँ बताये। कृष्णा कुमार के बदन की तलाशी लेने पर उनके पास से एक लोडेड देशी कट्टा एवं एक मोबाईल बरामद हुआ। बरामद सभी सामानों को जप्त करते हुए पकड़ाये अभियुक्त कृष्णा कुमार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।