पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव
पूर्णियाँ : जिले के मरंगा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि पप्पू कुमार ठाकुर मोबाईल की चोरी एवं छिनतई करता है, मरंगा बायपास के निकट छिनतई किये हुए मोबाइल को बेचने वाला है। प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु जब मरंगा थाना के पुलिस पदाधिकारी सशस्त्र बल के साथ मरंगा बाईपास के पास पहुँचे तो देखा कि एक व्यक्ति पुलिस वाहन को देखकर तेजी से भागने का प्रयास किया जिसे साथ के पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम पप्पू कुमार ठाकुर, पिता अशोक कुमार ठाकुर,मरंगा, थाना मरंगा,जिला पूर्णियाँ बताया
पकड़ाये व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक छिनतई का मोबाइल एवं छह सिम कार्ड बरामद हुआ। पूछताछ करने पर पप्पू कुमार के द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा दो लोग को पाँच मोबाइल बेचा गया है जो अभी मरंगा चौक के पास पैसे देने आ रहे हैं। बरामद मोबाइल एवं सिम कार्ड को जप्त करते हुए पकड़ाये अभियुक्त पप्पू कुमार को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद पुलिस पदाधिकारी जब पप्पु कुमार की निशानदेही पर मरंगा चौक पहुँचे तो काला रंग का एक थार वाहन सड़क के किनारे खड़ा था
वाहन के पास जब पुलिस पहुँची तो वाहन में बैठे हुए दो व्यक्ति निकलकर भागने का प्रयास किये जिन्हें साथ के बल द्वारा वाहन में ही रोक लिया गया। नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम शुभम पोद्दार, उम्र-19 वर्ष, पिता विष्णुदेव पोद्दार ,शारदानगर, थाना सहायक खजाँची, जिला पूर्णियाँ तथा शिव सिंह, उम्र 18 वर्ष, पिता विवेकानंद सिंह,मिलकी थाना मरंगा जिला पूर्णियाँ बताया। दोनों व्यक्तियों एवं वाहन की तलाशी ली गई तो उनके पास एवं गाड़ी से कुल 14 छिनतई की हुई मोबाइल बरामद हुई। बरामद सभी मोबाइल एवं वाहन को जप्त करते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।